कुछ दिन पहले हुई थी लापता
पुलिस ने बताया कि युवती कुछ दिन पहले अचानक घर से लापता हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय औराई थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी तभी सोशल मीडिया पर लड़की का एक वीडियो सामने आया. इसके बाद मामले में नया मोड़ आया.
वीडियो में क्या कहा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लड़की ने साफ-साफ कहा कि उसने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ मंदिर में विवाह किया है और वह अब उसी के साथ रहना चाहती है. उसने यह भी चेतावनी दी कि यदि उसके पति या ससुराल पक्ष को किसी तरह का नुकसान पहुंचाया गया तो उसके मायके के लोग इसके लिए जिम्मेदार होंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अलग जाति बनी रिश्ते में रुकावट
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक और युवती एक ही गांव के निवासी हैं और कई वर्षों से उनके बीच प्रेम संबंध था. दोनों एक ही समुदाय से होने के बावजूद उनकी जाति अलग है. यही कारण रहा कि युवती के परिवार वाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे. परिवार की आपत्तियों और सामाजिक दबाव के बावजूद युवती ने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर लिया.
गांव में चर्चा का विषय बनी घटना
यह मामला अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. एक ओर जहां लड़की के परिजन इस विवाह से नाराज हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग इस साहसिक कदम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को सुलझाने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Police: केंद्रीय चयन पर्षद ने जारी किया बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट, 21391 अभ्यर्थी चयनित