Muzaffarpur Love Affair: सभी बंधनों को तोड़ प्रेमी के साथ युवती ने रचाई शादी, हुआ भारी बवाल, वीडियो अपलोड कर क्या कहा

Muzaffarpur Love Affair: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में समाज और परिवार की बंदिशों को तोड़ते हुए एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ घर से भागकर शादी कर ली. परिवार के बार-बार मना करने के बावजूद लड़की ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए खुद का एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने स्पष्ट किया कि उसने यह कदम अपनी मर्जी से उठाया है और अब वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है.

By Paritosh Shahi | May 10, 2025 3:07 PM
feature

Muzaffarpur Love Affair: मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत शाही मीनापुर गांव में एक नाबालिग लड़की ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली. दोनों अलग-अलग जाति से हैं. इस वजह से परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. लेकिन युवती ने समाज और घर की बंदिशों को तोड़कर प्रेमी संग जीवन बिताने का फैसला लिया.

कुछ दिन पहले हुई थी लापता

पुलिस ने बताया कि युवती कुछ दिन पहले अचानक घर से लापता हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय औराई थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी तभी सोशल मीडिया पर लड़की का एक वीडियो सामने आया. इसके बाद मामले में नया मोड़ आया.

वीडियो में क्या कहा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लड़की ने साफ-साफ कहा कि उसने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ मंदिर में विवाह किया है और वह अब उसी के साथ रहना चाहती है. उसने यह भी चेतावनी दी कि यदि उसके पति या ससुराल पक्ष को किसी तरह का नुकसान पहुंचाया गया तो उसके मायके के लोग इसके लिए जिम्मेदार होंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अलग जाति बनी रिश्ते में रुकावट

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक और युवती एक ही गांव के निवासी हैं और कई वर्षों से उनके बीच प्रेम संबंध था. दोनों एक ही समुदाय से होने के बावजूद उनकी जाति अलग है. यही कारण रहा कि युवती के परिवार वाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे. परिवार की आपत्तियों और सामाजिक दबाव के बावजूद युवती ने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर लिया.

गांव में चर्चा का विषय बनी घटना

यह मामला अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. एक ओर जहां लड़की के परिजन इस विवाह से नाराज हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग इस साहसिक कदम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को सुलझाने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Police: केंद्रीय चयन पर्षद ने जारी किया बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट, 21391 अभ्यर्थी चयनित

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version