Muzaffarpur Metro: भूमिगत ट्रेन से सफर होगा सुपरफास्ट, जानिए आपके शहर में मेट्रो प्रोजेक्ट की लेटेस्ट अपडेट

Muzaffarpur Metro: मुजफ्फरपुर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा करने के लिए RITES (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज) ने शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड रेल लाइन बिछाने का निर्णय लिया है.

By Anshuman Parashar | December 17, 2024 8:53 PM
feature

Muzaffarpur Metro: मुजफ्फरपुर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा करने के लिए RITES (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज) ने शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड रेल लाइन बिछाने का निर्णय लिया है. शहर के मुख्य बाजार जैसे सरैयागंज, कंपनीबाग, मोतीझील, स्टेशन रोड और इमलीचट्टी में अंडरग्राउंड मेट्रो चलेगी. वहीं, आउटर इलाकों में एलिवेटेड सड़क पर ट्रैक बिछाने की योजना है. यह रणनीति भूमि अधिग्रहण में आने वाली दिक्कतों को कम करने में मदद करेगी.

DPR निर्माण पर काम तेज

RITES ने मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शहरी विकास एवं आवास विभाग के सहयोग से तैयार हो रही इस डीपीआर में अंडरग्राउंड ट्रैक को प्राथमिकता दी जाएगी. अंडरग्राउंड ट्रैक से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि परियोजना की लागत भी कम होगी. डीपीआर फरवरी तक पूरी होने की उम्मीद है, जिसके बाद मेट्रो प्रोजेक्ट का विस्तृत खाका जनता के सामने होगा.

शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड, आउटर में एलिवेटेड ट्रैक

बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड ट्रैक और स्टेशन निर्माण की मांग की थी. इसके अनुसार, मेट्रो ट्रेन के दो कॉरिडोर का निर्माण होगा. मुख्य बाजार और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ट्रैक को भूमिगत रखा जाएगा. शहर के बाहरी इलाकों जैसे दादर, बैरिया, चांदनी चौक और भगवानपुर में NH किनारे पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध होने के कारण एलिवेटेड सड़क पर ट्रैक बिछाई जाएगी.

सर्वेक्षण और स्थानों का चयन

राइट्स ने मेट्रो ट्रेनों के कॉरिडोर निर्माण के लिए शहर और आसपास के प्रमुख यात्रा मार्गों का गहन सर्वेक्षण किया है. इस दौरान मौजूदा और निर्माणाधीन सड़कों, फ्लाईओवर, रेलवे ओवर ब्रिज, रेलवे ट्रैक और टर्मिनलों के लिए संभावित स्थानों का आकलन किया गया. सरकारी भूमि की उपलब्धता और अन्य तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट की योजना बनाई जा रही है.

ये भी पढ़े: बिहार के इस यूनिवर्सिटी में पहुंची रूस की भाषा राजदूत, छात्रों को रशियन संस्कृति से कराया अवगत

शहर को मिलेगी नई रफ्तार

शहर में मेट्रो ट्रेन के शुरू होने से न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि शहर के विकास को भी नई दिशा मिलेगी. अंडरग्राउंड और एलिवेटेड ट्रैक का संयोजन आधुनिक परिवहन का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करेगा. आने वाले महीनों में प्रोजेक्ट की प्रगति से शहरवासियों को बड़ी उम्मीदें हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version