Muzaffarpur Metro: मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू होगा काम, मार्च में बनकर तैयार हो जाएगा DPR

Muzaffarpur Metro: जिले में मेट्रो को लेकर मंजूरी मिलने के बाद लोगों को इंतजार है इसके निर्माण कार्य का. अब इसको लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. मार्च में डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगा. पहले ही दो मेट्रो कॉरिडोर में 22 स्टेशन बनाने की मजूरी मिल चुकी है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 28, 2025 11:12 AM
an image

Muzaffarpur Metro: शहर में मेट्रो कॉरिडोर के लिए मार्च में डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद काम प्रारंभ होगा. मेट्रो कॉरिडोर के एलाइनमेंट और स्टेशन की जगह को लेकर राइट्स ने आरंभिक रिपोर्ट में 21.5 किमी लंबे दो मेट्रो कॉरिडोर में 22 स्टेशन बनाने की मंजूरी दी है. इसके लिए मार्च में डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगा. इसके साथ ही प्रथम फेज का काम प्रारंभ होगा. राइट्स द्वारा तैयार 215 किलोमीटर लंबे मेट्रो प्रोजेक्ट में दो कॉरिडोर प्रस्तावित हैं. इस मेट्रो रूट की कुल लागत 5559 करोड़ रुपये आंकी गई है. विगत दिसंबर महीने में टाउन हॉल में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस प्रोजेक्ट को प्रारंभिक मंजूरी दी गई है. इससे पूर्व अगस्त में किए गए फिजिबिलिटी सर्वे के बाद पटना में नगर विकास विभाग के साथ हुई थी.

शहर के 60 फीसदी यात्रियों को मेट्रो सुविधा

राइट्स के सर्वे के अनुसार शहर में मेट्रो का दोनों कॉरिडोर चालू होने से रोजाना आने जाने वाले 60 प्रतिशत यात्रियों को आवागमन की सुविधा होगी. इसमें पहला कॉरिडोर हरपुर बखरी से रामदयालु नगर तक होगा. इस कॉरिडोर की लंबाई 13.85 किलोमीटर होगी और इसमें कुल 13 स्टेशन बनाए जाएंगे. यह रूट अहियापुर, जीरोमाइल, बैरिया, भगवानपुर, खबरा और अन्य प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगा. यह कॉरिडोर शहर के नेशनल हाईवे (NH-22, NH- 27 NH-122 और NH-722) को आपस में जोड़ेगा. दूसरा कॉरिडोर एसकेएमसीएच से से रेलवे स्टेशन तक 7.4 किलोमीटर होगी. 

पहले कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले स्टेशन

  • हरपुर बखरी
  • अहियापुर
  • जीरोमाइल चौक
  • बैरिया बस स्टैंड
  • भगवानपुर चौक
  • गोबरसही
  • रामदयालु नगर

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दूसरे कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले स्टेशन

  • SKMCH
  • शेखपुर
  • अखाड़ाघाट
  • कंपनीबाग
  • मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन

ALSO READ: Muzaffarpur News: पैक्स अध्यक्ष के घर से कारतूस और मैगजीन बरामद, बदमाशों के जुटे होने पर पुलिस ने की छापेमारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version