नए साल के दिन मुजफ्फरपुर को मिले नये SSP, भूमाफियाओं को दी कार्रवाई की चेतावनी

Muzaffarpur New SSP: मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने बुधवार को जिले का चार्ज संभाल लिया और अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं.

By Anshuman Parashar | January 1, 2025 10:01 PM
an image

Muzaffarpur New SSP: मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने बुधवार को जिले का चार्ज संभाल लिया और अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं. मोतीझील स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे एसएसपी को ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एसएसपी ने जिलेवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी और अपने कार्यकाल की शुरुआत की.

नए SSP सुशील कुमार ने संभाला पद

SSP सुशील कुमार ने स्पष्ट किया कि उनका मुख्य उद्देश्य क्राइम कंट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना होगा। इसके तहत, जिले के सभी थानेदारों को आदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय दो प्रमुख अपराधियों और शराब माफियाओं की संपत्ति जब्त करने के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजें. इस कार्रवाई के तहत, टॉप टेन और टॉप 20 अपराधियों को चिन्हित कर डीआइयू और एसटीएफ की मदद से विशेष अभियान चलाया जाएगा.

अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की योजना

एसएसपी ने भूमि विवाद मामलों के समाधान के लिए भी कदम उठाए. प्रत्येक शनिवार को थाने पर सीओ की मौजूदगी में भूमि विवादों का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा, और इसमें थानेदार से लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक तक की उपस्थिति अनिवार्य होगी. इसके साथ ही, संवेदनशील भूमि विवाद मामलों की विशेष मॉनिटरिंग की जाएगी.

ये भी पढ़े: नए साल पर मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, जेसीबी की टक्कर से एक नाबालिक की मौत, दूसरा घायल

ब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग और भूमि विवाद निपटारा पर जोर

एसएसपी सुशील कुमार ने पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग को भी अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया. इससे पहले वे मधुबनी एसपी के पद पर तैनात थे और अब जिले में नए कार्यकाल की शुरुआत कर रहे हैं, जहां अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version