Muzaffarpur News: दाना लदे कंटेनर में छुपा रखी थी 631 कार्टून शराब, आधी रात पुलिस ने धर दबोचा

Muzaffarpur News: शराब तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक कंटेनर से 5606 लीटर शराब बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. चालक मौके से फरार हो गया.

By Aniket Kumar | December 28, 2024 10:37 AM
feature

Muzaffarpur News: कांटी थाना की पुलिस को शराब तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कंटेनर पर लदी पचास लाख रुपये से अधिक की शराब बरामद की है. छापेमारी के दौरान रात में अंधेरे का फायदा उठाते हुए धंधेबाज के साथ कंटेनर का चालक फरार होने में सफल हो गया. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि 18 चक्का कंटेनर में दाना के अंदर छुपा के रखे गए 631 कार्टन शराब बरामद की गई है. जब्त की गई शराब की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है. 

5606 लीटर विदेशी शराब जब्त

थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि पुलिस को रात 12 बजे के करीब सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप क्षेत्र में आने वाली है. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे के नेतृत्व में दारोगा जेपी गुप्ता, शिव शंकर सिंह और पुलिस बल की टीम बनाकर फोरलेन पर गाड़ियों की जांच शुरू कर दी. इसी दौरान देर रात लगभग दो बजे के आसपास किशुनगर के पास कंटेनर पुलिस को देख ब्रांच रोड में कंटेनर को घुमा दिया. कंटेनर पर शक होने पर पुलिस कंटेनर का पीछा करना शुरू कर दी. पुलिस से घिरता देख शराब धंधेबाज फरार हो  गये. इसी बीच कंटेनर का चालक भी वाहन छोड़ अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी की जांच शुरू की. दाना के बीच विदेशी शराब की इतनी बड़ी खेप देख पुलिस भौचक्क रह गयी. 631 कार्टून में लगभग 5606 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बिहार क्राइम से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

शराब जब्ती का दूसरा मामला 

जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफागंज गांव से पुलिस ने 30 लीटर शराब जब्त की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सूचना मिली कि शराब कारोबारी ने घर के पीछे शराब छुपा रखी है. मीनापुर थाना दल बल के साथ पहुंची. छापेमारी में घर के पीछे से 30 लीटर शराब जब्त की है. मौके से धंधेबाज फरार हो गया. थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि मुस्तफागंज गांव में शराब घर के पीछे से शुक्रवार को शराब को बरामद किया गया है. नामजद पवन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ALSO READ: Muzaffarpur Weather: जिले में बदलने वाला है मौसम, बारिश की संभावना, जानिए लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version