Muzaffarpur News: एक दिन में मिले डेंगू के 9 मरीज, कुल संख्या 130 के पार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Muzaffarpur News: आज जिले में एक दिन में 9 डेंगू के मामले सामने आए हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। कुल मरीजों को संख्या 130 के पार पहुंच गई है।

By Aniket Kumar | October 16, 2024 1:49 PM
an image

Muzaffarpur News: जिले में एक तरफ बाढ़ ने अपना पैर पसार रखा है वही दूसरी तरफ डेंगू ने भी लोगों को अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन में डेंगू के नौ नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद अबतक टोटल डेंगू के मरीज की संख्या 133 हो गई है। बता दें, डेंगू के नए केस शहरी प्रखंड क्षेत्र और जिले के मीनापुर प्रखंड से ज्यादा सामने आ रहा है। सभी डेंगू के मरीजों को SKMCH के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है।

सीएचसी और पीएचसी के प्रभारियों को अलर्ट किया गया

जिला स्वास्थ्य विभाग यह लगातार दावा कर रही है कि वह प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग व जागरूकता अभियान चला रही है लेकिन इसके बावजूद मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है l हालांकि संबंधित क्षेत्र के सीएचसी और पीएचसी के प्रभारियों को अलर्ट करा दिया गया है ताकि मरीज की सेहत पर नजर रखी जा सके।

बाढ़ प्रभावित इलाके में विशेष निगरानी

जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने सभी पीएचसी प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। विशेष रूप से जो इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं, उन पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। बता दें, गायघाट, मीनापुर, बोचहां, औराई और कटरा में डॉक्टरों की स्पेशल टीम की भी तैनाती की गई है। वहीं, मुशहरी और मीनापुर डेंगू का हॉट स्पॉट बन रहा है। दोनों प्रखंडों में अब तक 70 मरीज डेंगू के मिले है।

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version