Muzaffarpur News: मीनापुर में पुलिस पर रोड़ेबाजी और फायरिंग, फरार आरोपित को पकड़ने गई थी टीम
Muzaffarpur News: जिले के मीनापुर में जेल से फरार आरोपित को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. पुलिस की टीम पर बदमाशों ने रोड़ेबाजी और फायरिंग की. इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं.
By Aniket Kumar | November 29, 2024 10:44 AM
Muzaffarpur News: पैक्स वोटरों के धमकाने की सूचना पर जेल से फरार आरोपित को पकड़ने गयी सिवाइपट्टी पुलिस पर बुधवार की देर रात बदमाशों ने हमला कर दिया. रोड़ेबाजी में थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार, एसआइ असदुल्ला व अदिति के अलावा तीन अन्य सुरक्षा कर्मी जख्मी हो गये. पुलिस पर दो राउंड फायरिंग भी की गयी. गुरुवार को सभी का इलाज मीनापुर सीएचसी में किया गया. मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर पुलिस पर हमले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें छह नामजद व 20 अज्ञात को आरोपित किया गया है. इसमें चतुरसी पंचायत के मुखिया दीवाकर कुमार के भाई विकास कुमार व मिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
फरार आरोपित का भाई लड़ रहा चुनाव
बताते चलें कि साढू की हत्या के आरोप में चतुरसी गांव का कृष्ण मुरारी राय दोषी है. वह पिछले साल से जेल में बंद था. तबीयत बिगड़ने पर पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा था, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. मामले में जेलर के बयान पर अहियापुर थाने में मामला दर्ज किया गया था. दूसरी ओर फरार आरोपित का भाई इ. ब्रज बिहारी पैक्स अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहा है. पुलिस को निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राम श्रेष्ठ राय सहित कई लोगों ने सूचना दी कि चतुरसी पंचायत में पैक्स वोटरों को डराया धमकाया जा रहा है. जेल से फरार आरोपित कृष्ण मुरारी राय पर भी वोटरों को धमकाने का आरोप है.
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस चतुरसी पहुंची पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही कृष्ण मुरारी राय घर के पिछले दरवाजे से भाग गया. पुलिस के पहुंचने के बाद पथराव शुरू कर दिया गया. ईंट रोड़े फेंके गये. एक-दो राउंड फायरिंग भी करने का आरोप है. चोटिल पुलिस कर्मियों का इलाज मीनापुर अस्पताल में किया गया. मामले में सिवाईपट्टी थाना में कांड संख्या 165/24 दर्ज किया गया है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.