स्थानीय लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप
इस घटना को लेकर स्थानीय राहुल कुमार ने बताया कि साहेबगंज में धड़ल्ले से अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग सिर्फ नाम का जांच करता है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से ही शहर में अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आज प्लास्टिक में कपड़ा से लपेटकर एक नवजात का शव फेंका गया है. यह भी किसी स्थानीय नर्सिंग होम का ही मामला है. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
एसपी का बयान
पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि सूचना मिली थी कि साहेबगंज थानाक्षेत्र मे पुल के नीचे प्लास्टिक में एक नवजात का शव मिला है. पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की गई है. अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुजफ्फरपुर की दूसरी खबर पढ़ें
दूसरी तरफ, जिले के कांटी थानाक्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास सर्विस लेन में खड़े एक ट्रक में कचरे के ढेर से उठी चिंगारी से आग लग गयी. जब तक आसपास के लोगों की नजर ट्रक पर पड़ती, आग ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. सर्विस लेन से सटे रेलवे लाइन से इसी बीच एक ट्रेन गुजरी, उससे उठी हवा ने ट्रक में लगी आग को और विकराल कर दिया. स्थानीय लोगों ने ट्रक पर बालू और पानी फेंक कर आग पर काबू पाने की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कांटी थाने की पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
ALSO READ: Muzaffarpur News: हनुमान मंदिर के बाद अब दुर्गा मंदिर हटाने को नोटिस, रेल प्रशासन ने दी कड़ी चेतावनी