Muzaffarpur News: रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का शव बरामद, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
Muzaffarpur News: जिले के दामू चौक के पास रेल लाइन के डाउन लाइन पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।
By Aniket Kumar | October 16, 2024 6:35 PM
Muzaffarpur News: जिले के काज़ीमोहम्मद पुर थाना क्षेत्र के दामू चौक के पास हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेल लाइन के डाउन लाइन पर एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी काजीमोहम्मदपुर थाना को दी। बता दें, मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय मो. छोटू के रूप हुई है। मृतक नगर थाना क्षेत्र के शौचालय गली के पास का रहने वाला था और मानसिक रूप से बीमार चल रहा था।
जांच में जुटी पुलिस
घटना आज यानी बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। कुछ लोगों ने दामू चौक के रेल लाइन के समीप एक शव को पड़ा देखा। इसके बाद घटना की जानकारी लोगों ने काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मृतक की पहचान के बाद जानकारी उसके परिजन को दी गई। मामले को लेकर काज़ी मोहम्मदपुर थाना के सब इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने बताया कि रेल लाइन के किनारे शव मिलने की सूचना पर हमलोग जांच के लिए पहुंचे हैं। मृतक युवक की शिनाख्त कर लिया गया है। मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने से माना कर रहे हैं। फिलहाल कागजी कार्रवाई कर के शव को इनके परिजन को सौंप दिया गया है।
जिले में बढ़ रहे डेंगू के मामले
जिले में एक तरफ बाढ़ ने अपना पैर पसार रखा है वही दूसरी तरफ डेंगू ने भी लोगों को अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन में डेंगू के नौ नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद अबतक टोटल डेंगू के मरीज की संख्या 133 हो गई है। बता दें, डेंगू के नए केस शहरी प्रखंड क्षेत्र और जिले के मीनापुर प्रखंड से ज्यादा सामने आ रहा है। सभी डेंगू के मरीजों को SKMCH के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.