Muzaffarpur News: टेंट हाउस के स्टाफ से लगवा दी सूई, मरीज की मौत, डॉक्टर के खिलाफ FIR
Muzaffarpur News: नर्सिंग होम के एक डॉक्टर ने टेंट के स्टाफ से एक मरीज को इंजेक्शन लगवा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से ही डॉक्टर फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
By Aniket Kumar | October 11, 2024 6:34 PM
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्राइवेट नर्सिंग होम की लापरवाही सामने आई है और इसकी वजह से मरीज की जान चली गई। नर्सिंग होम के डॉक्टर ने टेंट के एक स्टाफ से महिला मरीज को सूई दिलवा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरा मामला करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव स्थित एक नर्सिंग होम का है। मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
डॉक्टर ने खुद की जगह टेंटकर्मी को भेजा
मामले में शिकायतकर्ता अजय ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि बीते 25 सितंबर को उसकी मां सुनैना देवी को बुखार हुआ था। उस वक्त वह बेंगलुरू में था। वहीं से अपने गांव के एक निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर को फोन कर मां के इलाज के लिए बोला। इसके बाद डॉक्टर महिला की इलाज करने खुद न जाकर टेंट हाउस के स्टाफ रोहित उर्फ भुलन को उसके घर भेज दिया। रोहित ने बिना कुछ सोचे-समझे महिला को तीन इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के कुछ ही देर बाद उसकी मां के मुंह से झाग आ गया और पूरा शरीर काला पड़ गया। इसके बाद वह बेहोश हो गई।
मुआवजा देने से डॉक्टर ने किया इंकार
इसकी जानकारी जब रोहित ने नर्सिंग होम के डॉक्टर को फोन कर दी तो उसने उसे वहां से भगा दिया। कुछ देर के बाद अजय की मां की मौत हो गई। डॉक्टर ने पहले मुआवजा देने का स्वीकार कर लिया। लेकिन दाह संस्कार के बाद डॉक्टर ने मुआवजा देने से इनकार कर दिया। मामले में करजा थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी डॉक्टर घटना के बाद से ही फरार है।
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.