Muzaffarpur News: जिले में 76 हजार घरों के बिजली कनेक्शन पर लटकी तलवार, रिचार्ज नहीं करा रहे हैं तो पढ़ें यह खबर

Muzaffarpur News: बकाया बिजली बिल वसूलने को लेकर जिले में कंपनी ने 76 हजार उपभोक्ताओं की एक लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में वैसे उपभोक्ता शामिल हैं जो महीनों से अपना मीटर रिचार्ज नहीं करा रहे हैं. टीम जांच कर रही है. पढ़िए पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 20, 2025 4:04 PM
an image

Muzaffarpur News: राजस्व वसूली को लेकर बिजली कंपनी ने जिले में उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है. बिजली कंपनी द्वारा जिले में पहले चरण के तहत 76 हजार उपभोक्ताओं को चिह्नित किया गया है, जो महीनों से अपना मीटर रिचार्ज नहीं करा रहे हैं. आज के समय में बिना बिजली के रह पाना संभव नहीं है. इसको लेकर जेइ की टीम प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक ऐसे उपभोक्ताओं की जांच कर रही है. जांच शुरू होने के बाद 21000 उपभोक्ताओं ने अपने मीटर का रिचार्ज कराया. वहीं वैसे उपभोक्ता जिनके ऊपर बकाया था और वह रिचार्ज नहीं कर रहे थे. ऐसे करीब एक सौ से अधिक उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया और उनका मीटर हटा दिया गया है. 

कुछ मामलों में घर खाली थे

रिचार्ज नहीं होने की जांच में अधिकांश मामले ऐसे थे, जिसमें घर में कोई रह नहीं रहा था, इसलिए उसका रिचार्ज नहीं किया जा रहा था. वहीं कुछ जगहों पर बिजली चोरी की शिकायत मिली, जिसमें उपभोक्ता के ऊपर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि उनके यहां 4836 ऐसे मामले हैं, जिनमें अब तक 1800 की जांच की गयी, चार मामलों में चोरी पकड़ी गयी जिसमें प्राथमिकी दर्ज की गयी. अधिकांश मामलों में घर खाली थे. 

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हर महीने लगता है फिक्स्ड डिमांड चार्ज

उपभोक्ता घर में नहीं रहते है तो बिजली की खपत नहीं होती. लेकिन कनेक्शन का प्रति किलोवाट के हिसाब से फिक्स्ड डिमांड चार्ज हर महीने के बिल में एड होता है. उदाहरण के तौर पर एक शहरी घरेलू उपभोक्ता का एक किलोवाट का फिक्स्ड डिमांड चार्ज 80 रुपये है. अगर दो किलोवाट का कनेक्शन है तो हर महीने उनको 160 रुपये देने होंगे. रिचार्ज नहीं कराने पर यह राशि बकाया होती चली जाती है, हर महीने जब उपभोक्ता का बिल जेनरेट होता है तो बकाया राशि पर ब्याज जुड़ता है. ऐसे में जो उपभोक्ता अपने घर में नहीं रहते और उन्होंने जितने किलोवाट का कनेक्शन ले रखा उतनी राशि का हर महीने रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें इस तरह की परेशानी नहीं होगी.

ALSO READ: Muzaffarpur News: मानिकपुर से साहेबगंज तक 45 KM फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द, बेतिया तक जाना होगा आसान

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version