Muzaffarpur News: नकली मोबिल पैकिंग कारखाने का खुलासा, धंधेबाज फरार
Muzaffarpur News: पुलिस ने जिले के दामोदरपुर में नकली मोबिल के कारखाने का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान इस कारखाने को पकड़ा है. इस दौरान पुलिस को मौके से नकली मोबिल और पैकिंग का सामान बरामद हुआ है.
By Aniket Kumar | November 25, 2024 1:58 PM
Muzaffarpur News: थाना क्षेत्र के दामोदरपुर से छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी का नकली मोबिल, पैकिंग का सामान सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया. इस दौरान कई कार्टन के साथ दो बड़े ड्रम में मोबिल बरामद किया गया. वहीं पुलिस को चकमा देकर धंधेबाज भाग निकला. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि उन्हें दमोदरपुर के पठानटोली में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली मोबिल की पैकिंग और जिले सहित दूसरे शहरों में भी सप्लाई किये जाने की सूचना मिली. इसके बाद डीएयू की टीम के साथ ही दारोगा रामू रविदास सहित अन्य अधिकारियों व जवानों ने पठानटोली में छापेमारी की.
दो ड्रम मोबिल बरामद
थानाध्यक्ष ने बताया कि पठानटोली निवासी मो अलाउद्दीन नकली मोबिल पैकिंग का पूरा सेटअप तैयार कर रखा था. पुलिस को देख धंधेबाज अलाउद्दीन फरार हो गया. कारखाना में पुलिस को भारी मात्रा में ब्रांडेड मोबिल कंपनी के रैपर, खाली डिब्बा, ढक्कन के साथ कई कार्टन में पैक मोबिल और दो बड़े ड्रम में भरा मोबिल बरामद किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि धंधेबाज मो. अलाउद्दीन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दरभंगा तक पीछा किया. बावजूद इसके वह फरार हो गया. इधर, कारखाना से बरामद सामान को थाना पर लाकर गिनती करायी जा रही है.
थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि धंधेबाज मो अलाउद्दीन पर 2022 में भी ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली मोबिल पैकिंग करने की प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस आरोपी मो अलाउद्दीन के साथ इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में छानबीन कर रही है. नकली धंधे में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.