Muzaffarpur News: दिवाली से पहले मिठाइयों के दुकान में फूड सेफ्टी विभाग ने की छापेमारी, बेसन व कलाकंद के लिए सैंपल

Muzaffarpur News: जिले में डीएम के निर्देशों के अनुसार, दिवाली से पहले मिठाइयों के दुकान में छापेमारी की गई। फूड सेफ्टी विभाग ने छापेमारी कर कई दुकान से सैंपल लिए।

By Aniket Kumar | October 29, 2024 1:07 PM
an image

Muzaffarpur News: डीएम के निर्देश के अनुसार फूड सेफ्टी विभाग ने शहरी क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक मिठाई की दुकानों में छापेमारी की. कच्ची पक्की में मधौल धर्मदास के पास एक मिठाई दुकान से बेसन व कलाकंद के नमूने लिए, इनके वर्कशॉप में साफ-सफाई सही नहीं थी. पूर्व में भी विभाग ने सफाई नहीं रहने पर ठीक करने का निर्देश दिया था. प्रतिष्ठान के संचालक के पास लाइसेंस भी नहीं था. इनके अतरदह रोड में स्थित दुकान का भी लाइसेंस नहीं दिखाया गया. कारखाने में भी सफाई नहीं थी. सुधार के लिए नोटिस दिया गया. कच्ची पक्की चौक पर एक मिठाई दुकान से मिल्क केक व दाना लड्डू का नमूना लिया गया है. इस प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर ने भी लाइसेंस नहीं दिखाये. यहीं पर एक-दूसरी दुकान में काजू बर्फी खराब और मिल्क केक खराब पाया गया. विभाग के निर्देश पर इसे फेंका गया. अखाड़ाघाट स्थित दो दुकानों से मोतीचूर लड्डू, नागपुरी पेड़ा का नमूना लिया गया.

धनतेरस के लिए बाजार तैयार

दूसरी तरफ सुख-समृद्धि का पर्व धनतेरस के लिए आज बाजार तैयार हो चुका है. मंगलवार की सुबह से ही धनतेरस पर खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ेगी. सोमवार की शाम में ही पूरा बाजार दुल्हन की तरह सज चुका था. सर्राफा मंडी की रौनक देखते ही बन रही थी. यहां सभी प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया था. इसके अलावा हैलोजन लाइट से चकाचौंध करती रोशनी लोगों को आकर्षित कर रही थी. सर्राफा दुकानों में नए वेराइट के गहनों का डिस्पले लोगों को बाहर से ही आकर्षित कर रहे थे. तिलक मैदान स्थित इलेक्ट्रॉनिक मंडी रोशनी से जगमग था. यहां धनतेरस पर बुकिंग के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही थी. 

ये है शुभ मुहूर्त

इस बार धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त सुबह 11.07 से शुरू हो रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना- चांदी, भूमि, भवन, वाहन सहित अन्य घरेलू सामान की खरीदारी करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है. हिंदू पंचाग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर की दोपहर 11बजे से हो रही है. त्रयोदशी तिथि का समापन 30 अक्तूबर की दोपहर 1.05 बजे तक होगा. इस दिन धन्वंतरि जयंती, नरक चतुर्दशी और हनुमान जयंती मनायी जायेगी. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जायेगी. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने का शुभ समय सुबह 11:07 बजे से अगले दिन दोपहर 1.05 बजे तक है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version