Muzaffarpur News: 20 लाख की विदेशी शराब जब्त, मौके से दो तस्कर भी गिरफ्तार

Muzaffarpur News: जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दादर चौक के पास पुलिस ने 20 लाख रुपए की विदेशी शराब को जब्त किया है. मौके से दो शराब धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है.

By Aniket Kumar | November 24, 2024 1:03 PM
feature

Muzaffarpur News: जिला पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसको लेकर जिले में विशेष अभियान भी चला रही है. इसी क्रम में अहियापुर थाने की पुलिस ने दादर चौक के पास से 150 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है. साथ ही मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. शराब लदी पिकअप वैन और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. जब्त की गई शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है. 

पुलिस का बयान

एसडीपीओ 2 विनिता सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. उसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर पुलिस लाईन चौक के पास से विदेशी शराब के साथ दो तस्कर रंधीर कुमार और मुकेश राय को मौके से गिरफ्तार किया गया है. ट्रक और पिकअप को भी जब्त किया गया है. अहियापुर थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें, बीते सप्ताह जिला पुलिस ने गैस टैंकर से करीब एक करोड़ रुपए की शराब जब्त की थी. शराब की बड़ी खेप पंजाब से पूर्णिया ले जाई जा रही थी. 

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur News: दादर पुल के नीचे मिला महिला का शव, हत्या कर बोरा में फेंक दी थी लाश

आवारा कुत्तों ने मासूम को नोचा

उधर, तीन महीने के भीतर मुजफ्फरपुर बोचहां में आवारा कुत्तों ने फिर से एक मासूम को अपना शिकार बना लिया है. बोचहां थाना के विशनपुर जारंग आथर के रहने वाले उमेश साह के छह वर्षीय पुत्र बबलू पर शुक्रवार की शाम खेलने के दौरान कुत्तों का झुंड टूट पड़ा. कुत्तों ने मासूम के बायें कान को नोच डाला. वहीं, सिर का बाल सहित एक परत नोच लिया. इससे कई हड्डियां भी टूट गयी है. कुत्तों के हमले के दौरान चिल्ला रहे मासूम की आवाज को सुन परिवार सहित आसपास के लोग दौड़े. तब तक मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. काफी मशक्कत के बाद कुत्तों के बीच से मासूम को बचाया गया. इस बीच लोगों ने लाठी-डंडा से पिटाई कर कुत्तों को भगाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version