Muzaffarpur News: 2.48 करोड़ से सजेगा घिरनी पोखर, शहर में जाम से निपटने को भी बना जबरदस्त प्लान
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित सबसे बड़ी सब्जी मंडी घिरनी पोखर के कायाकल्प का रास्ता साफ हो गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने 2.48 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. साथ ही शहर में लग रहे भीषण जाम से निपटने के लिए भी बड़े कदम उठाए गए हैं. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | March 18, 2025 12:51 PM
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले का कायाकल्प हो रहा है. कई धरोरहों का जिर्णोद्धार किया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के जवाहरलाल रोड स्थित शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी घिरनी पोखर के कायाकल्प का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को नगर विकास एवं आवास विभाग ने 2.48 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए फर्स्ट फेज में 74 लाख रुपये का आवंटन भी कर दिया है. जल जीवन हरियाली अभियान योजना के तहत वार्ड नंबर 23 स्थित घिरनी पोखर के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार का कार्य होगा. सरकार ने यह फैसला तेजी से गिर रहे भू-जल स्तर को लेकर लिया है. ताकि, शहर के बीचों-बीच घिरनी पोखर का सौंदर्यीकरण होने से भू-जल स्तर काफी हद तक ठीक होगा.
लंबे समय से उठता रहा है यह मुद्दा
जल जीवन हरियाली योजना के तहत प्रमुख जल स्रोत, पोखर आदि का सौंदर्यीकरण किया जाना है. इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू की गई है. लंबे समय से शहर के बीचों-बीच स्थित इस पोखर के जीर्णोद्धार का मुद्दा उठता रहा है. यहां बहुत बड़ी थोक सब्जी मंडी बस चुकी है. सुबह-सुबह बड़ी संख्या में लोग यहां मंडी सब्जी व फल की खरीदारी करने आते हैं. वर्तमान में पोखर के पास बहुत अतिक्रमण हो चुका है. अतिक्रमणकारियों द्वारा पोखर के बहुत हिस्से को कचरे से भर दिया गया है. आसपास के मोहल्ले का गंदा पानी भी बहता रहा है.
जाम की समस्या होगी दूर
दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर शहर में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनीबाग रोड पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद अतिक्रमण हटा दिया गया है. अब इस सड़क के दोनों किनारों पर गाड़ियों की पार्किंग होगी. कोर्ट परिसर के वाहन भी यहीं पार्क किए जायेंगे, जिससे कोर्ट परिसर जाम मुक्त रहेगा. नगर निगम ने पुलिस को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दोबारा अतिक्रमण न हो और सड़क के दोनों तरफ अधिवक्ताओं और अन्य लोगों की गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की जाए. यह कदम शहर में पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.