Muzaffarpur News: औराई वालों के लिए खुशखबरी, बागमती नदी पर बनेगा पुल, शहर से कम हो जाएगी दूरी
Muzaffarpur News: हथौड़ औराई एवं बागमती नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण को लेकर राज्य कैबिनेट ने गुरुवार को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. अब औराई के लोगों को मुजफ्फरपुर जाने के लिए 52 किलोमीटर की जगह महज 28 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी.
By Aniket Kumar | November 15, 2024 1:18 PM
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिला से औराई प्रखंड की दूरी कम करने को लेकर बहुप्रतीक्षित रहा हथौड़ औराई एवं बागमती नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण को लेकर राज्य कैबिनेट ने गुरुवार को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. स्वीकृति मिलने के उपरांत गुरुवार का दिन औराई के इतिहास के लिए स्वर्णिम दिन रहा. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के उपरांत अब औराई के लोगों को मुजफ्फरपुर जाने के लिए 52 किलोमीटर के स्थान पर महज 28 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. राज्य कैबिनेट ने गरहां एनएच 57 हथौड़ी- अतरार- बभनगावां- औराई 21.30 किलोमीटर व बागमती नदी पर अतरार से लेकर बभनगावां तक 3.35 किमी उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य के लिये आठ सौ चौदह करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी है.
लोगों का प्रखंड मुख्यालय पहुंचना होगा आसान
इस बहुप्रतीक्षित सड़क व पुल की स्वीकृति मिलते ही गुरुवार को क्षेत्र में हर्ष की लहर है. सड़क व पुल के निर्माण को लेकर औराई के लोगों ने लंबे समय तक संघर्ष किया है. बागमती नदी पर अतरार से बभनगावां तक पुल निर्माण न होने से औराई प्रखंड के करीब एक दर्जन पंचायत के लोगों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के लिए वर्तमान में 35 से 40 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है, जो कि अब महज 6 से 7 किलोमीटर की यात्रा कर प्रखंड मुख्यालय पहुंच सकेंगे. वहीं अब औराई प्रखंड समेत सीतामढ़ी व दरभंगा जिला के लोगों को भी मुजफ्फरपुर जाना सुगम हो जायेगा.
प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद विधायक रामसूरत कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर इसे औराई की जनता की जीत बताते हुए अपना वादा पूरा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस सड़क व पुल का निर्माण कराना हमारे लिए चुनौती था, जिसे हमने जनता के हित में कर दिखाया है. उन्होंने इसके लिये राज्य सरकार को विकास वाली सरकार बताते हुए औराई विधानसभा के लोगों का सपना पूरा होने की बात कही.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.