Muzaffarpur News: पिस्टल की सफाई के दौरान दरोगा के पैर में लगी गोली, चूर-चूर हुई हड्डी

Muzaffarpur News: जिले के मीनापुर थाने में तैनात दरोगा को सर्विस पिस्टल की सफाई की दौरान गोली लग गयी. गोली बायें पैर में लगी है. दरोगा को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

By Aniket Kumar | October 18, 2024 7:50 AM
an image

Muzaffarpur News: मीनापुर थाने में तैनात प्रशिक्षु दारोगा रितु रंजन को सर्विस पिस्टल की सफाई की दौरान गोली लग गयी. घटना गुरुवार रात करीब आठ बजे की है. गोली बायें पैर में लगी है. गोली की आवाज सुनने के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मी बैरक में पहुंचे. रितु रंजन को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर, एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर एसकेएमसीएच पहुंचे. दारोगा के पैर का एक्सरे कराया गया है, इसमें पता चला कि गोली पैर से निकल गयी है. हड्डी पूरी तरह फ्रैक्चर हो गया है. हालांकि, डॉक्टरों ने रितु रंजन की हालत खतरे से बाहर बताया है. 

रेड की तैयारी कर रहे थे पुलिसकर्मी

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि गुरुवार की रात स्पेशल ड्राइव होने के कारण मीनापुर थाने के सभी पुलिसकर्मी रेड की तैयारी कर रहे थे. इसी को लेकर हथियार चेक व साफ कर रहे थे. इस दौरान एक बुलेट पिस्टल के अंदर ही रह गया था. मैक्से की कार्रवाई में पुलिस पदाधिकारी ऊपर की ओर ट्रिगर दबाकर करते हैं ताकि वो निश्चिंत हो जाए कि उनकी पिस्टल या रिवॉल्वर में कोई बुलेट नहीं है. लेकिन, पीएसआइ रितु रंजन ने पिस्टल को नीचे करके ट्रिगर दबाया. मिस हैंडलिंग के कारण बुलेट बायें पैर में घुटना से नीचे लग गयी. जिस जगह पर गोली लगी है, वहां की हड्डी पूरी तरह से चूर-चूर हो गयी है. उसका इलाज चल रहा है. इंस्पेक्टर संतोष कुमार रजक ने बताया कि स्पेशल ड्राइव के लिए रेड पर जाने की तैयारी में थे. इसी दौरान पिस्टल की सफाई के दौरान मिस हैंडलिंग से गोली चल गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version