मुजफ्फरपुर में जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा, DDC ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के समाहरणालय सभागार में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

By Anshuman Parashar | January 18, 2025 9:03 PM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के समाहरणालय सभागार में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए और अभियान के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया.

हरियाली योजना के तहत प्रगति

बैठक में DDC ने मनरेगा के तहत सभी पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण एक सप्ताह के अंदर शुरू करने का आदेश दिया. इसके अलावा, मनरेगा वर्ष 2023-24 के कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने की दिशा में अधिकारियों को निर्देशित किया. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सभी प्रखंडों में सोख्ता और चेक डैम का निर्माण लक्ष्य के अनुसार करने की बात भी कही गई. बैठक में यह भी बताया गया कि हरियाली योजना के तहत कार्यों में संतोषजनक प्रगति रही है, हालांकि कुछ प्रखंडों में 90 प्रतिशत से कम उपलब्धि थी. इन प्रखंडों को 100 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए निर्देशित किया गया.

प्रमुख उपलब्धियाँ और लक्ष्य

बैठक में बताया गया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत जिला और सभी प्रखंडों की उपलब्धि 100 प्रतिशत रही. मनरेगा योजना के तहत सघन पौधरोपण में मरवन 113%, सरैया 112%, कांटी 101%, मीनापुर 100%, ढोली 94%, पारु 93% की उपलब्धि रही. सार्वजनिक तालाबों के जीर्णोद्धार में कुढ़नी 137%, सरैया, साहेबगंज, कटरा, कांटी, गायघाट, बंदरा और औराई 100% उपलब्धि के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन कर रहे हैं.

विशेष ध्यान की आवश्यकता वाले क्षेत्र

बैठक में यह भी बताया गया कि सकरा, कांटी, मुशहरी और मुरौल में कार्यों में सुधार की आवश्यकता है, और इन क्षेत्रों को जल्द ही लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत कृषि विभाग की टपकन सिंचाई प्रणाली की स्थिति सभी प्रखंडों में 100% रही है, जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित छत वर्षा जल संचयन संरचना निर्माण में सकरा, साहेबगंज, मुसहरी, मीनापुर, मरवन, कुढ़नी, कटरा, गायघाट, मुरौल और मोतीपुर में 100% उपलब्धि दर्ज की गई है.

निर्माण विभाग और जल स्रोतों में भी प्रगति

भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत छत वर्षा जल संचयन संरचना निर्माण में कुढ़नी 200%, सरैया 150%, मीनापुर 106% और औराई 100% की उपलब्धि रही. पशु और मत्स्य संसाधन विभाग के अंतर्गत नए जल स्रोतों के सृजन में भी सभी प्रखंडों में 100% उपलब्धि रही है.

ये भी पढ़े: BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, देखे वीडियो

बैठक में प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में डीआरडीए निदेशक, डीपीओ मनरेगा, सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा और कई अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. डीडीसी ने सभी अधिकारियों को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तत्परता से काम करने का निर्देश दिया, ताकि जल-जीवन-हरियाली अभियान में समग्र सफलता प्राप्त की जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version