Muzaffarpur News: जिले की मशहूर लहठी अब उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा नेपाल और दिल्ली में पसंद की जा रही है. सकरा का केशोपुर पंचायत इन दिनों लहठी निर्माण का हब बन गया है. बाहर से यहां की बनी लहठी की डिमांड इतनी अधिक है कि यहां के कारीगर उसकी पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. यहां एमएसएमइ द्वारा वित्त प्रदत्त और राष्ट्रीय हस्तशिल्प और हथकरघा बोर्ड द्वारा संचालित लाह कलस्टर से जुड़ कर 829 कारीगर लहठी बना रहे हैं. लाह कलस्टर में 50 कारीगर लहठी बनाते हैं तो अन्य यहां से रॉ मैटेरियल लेकर घर में लहठी निर्माण करते हैं और उसे लाह कलस्टर को सौंप देते हैं. इन कारीगरों को यहां से कीमत मिल जाती है. इस वर्ष जनवरी में इस कलस्टर से 16 हजार दर्जन लहठी की आपूर्ति की गयी है. बाहर के कई बड़े कारोबारी यहां से लहठी खरीद कर दूसरे राज्यों में भेजते हैं. लाह कलस्टर अपने कारीगरों को दूसरे राज्यों में लगने वाले मेले में भी स्टॉल लगाने के लिए भेजता है. इससे कारीगरों की अच्छी कमायी होती है.
संबंधित खबर
और खबरें