Muzaffarpur News: प्रभात खबर ने साइबर अपराध के खिलाफ जन आंदोलन के तहत मंगलवार को चक्कर चौक स्थित आनंद प्रेप पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुरक्षित इंटरनेट दिवस के मौके पर यहां छात्र-छात्राओं को इंटरनेट के सही उपयोग की जानकारी दी गयी. विषय प्रवेश प्रभात खबर के स्थानीय संपादक पवन प्रत्यय ने कराया. उन्हाेंने इन दिनों साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया और इंटरनेट के अधिक इस्तेमाल से बचने की सलाह दी. छात्रों को बताया गया कि वे मोबाइल गेम से दूरी बनायें. अगर न्यूज या मनोरंजन के लिए भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो स्क्रीन टाइम कम करें और पढ़ाई पर ध्यान दें. मोबाइल और इंटरनेट के उपयोग से पढ़ाई बाधित होगी और जीवन में लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सकेगा. इंटरनेट के उपयोग की जगह मनोरंजन के लिए खेलने या अपनी रुचि के अनुसार कला की किसी विधा को अपनाएं. मोबाइल का उपयोग किसी का फोन आये तो सिर्फ बात करने के लिए करें. अगर पढ़ाई के लिए उपयोग करते हैं तो उसकी भी सीमा होनी चाहिए़.
संबंधित खबर
और खबरें