Muzaffarpur News: जिले के मुशहरी पीएचसी प्रभारी ने एक अजीबो-गरीब फरमान जारी किया है। उन्होंने अस्पताल परिसर में किसी भी तरह की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को प्रतिबंधित करने का निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया है। नोटिस में यह भी लिखा है कि यदि कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीएचसी प्रभारी के इस तरह के निर्देश के बाद लोगों में हैरानी है। बता दें, बीते दिनों मुशहरी पीएचसी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें डॉक्टर की अनुपस्थिति में गार्ड द्वारा घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा था। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
संबंधित खबर
और खबरें