Muzaffarpur News: अब फर्जी ऑफर लेटर देकर स्टूडेंट्स से ठगी कर रहे अपराधी, AICTE ने जारी किया निर्देश
Muzaffarpur News: जिले में ठगी का एक नया तरीका सामने आया है. अब साइबर अपराधी स्टूडेंट्स को अपना निशाना बना रहे हैं. छात्रों को फेक ऑफर लेटर दे कर नौकरी का झांसा दे कर उनसे ठगी की जा रही है. अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद् ने निर्देश जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | January 28, 2025 4:28 PM
Muzaffarpur News: जिले से ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को नौकरी के लिए फर्जी ऑफर लेटर देकर पैसा ऐंठा गया है. इसको लेकर अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) की तरफ से सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को पत्र भेजकर कर मामले से अवगत कराया गया है और साथ ही सभी को अलर्ट किया गया है. एआईसीटीई का कहना है की जालसाजों द्वारा इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के साथ फर्जी ऑफर लेटर देकर ठगी की जा रही है. जालसाज स्टूडेंट्स से ईमेल के जरिए बायोडाटा मंगवा रहें हैं और फिर फर्जी ऑफर लेटर भेज कर पैसे की ठगी कर रहे हैं. इसमें वे एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय का भी फर्जी इस्तेमाल कर रहे हैं.
जागरूकता अभियान चलाने का दिया निर्देश
बता दें, स्टूडेंट्स की शिकायतों के बाद ये मामला सामने आया है. इसके बाद एआईसीटीई ने सभी कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे ऐसी ठगी से बचने के लिए स्टूडेंट्स के बीच जागरूकता अभियान चलाएं. ऐसी गतिविधि होने पर तुरंत एआईसीटीई को सूचित करें और अगर किसी स्टूडेंट्स के साथ ऐसी ठगी होती है तो वे साइबर क्राइम के तहत अपनी शिकायत दर्ज कराएं.
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कांटी प्रखंड का विजिट कर विकास एवं कल्याण की योजनाओं की समीक्षा की. सीओ को आम जन के कार्य में रुचि लेने व समय पर निष्पादन कराने को कहा. अंचल कार्यालय की दाखिल खारिज के कार्य की प्रगति की समीक्षा में पाया गया कि राजस्व कर्मचारी, बहुआरा पंचायत अजीत कुमार के पास 218 आवेदन 75 दिन से ज्यादा से पेंडिंग है. जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व कर्मचारी को निलंबित करने और इनका प्रभार दूसरे कर्मचारी को देने का निर्देश दिया गया है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.