Muzaffarpur News: मैट्रिक-इंटर परीक्षा के दौरान चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज, कॉलेजों में बनाया गया है सेंटर

Muzaffarpur News: बिहार में कल से इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. इस दौरान कॉलेजों में फिजिकल मोड में कक्षाओं का संचालन नहीं हो सकेगा. ऐसे में पठन-पाठन को सुचारू रूप से जारी रखने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 31, 2025 9:57 PM
an image

Muzaffarpur News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक फरवरी से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा के कारण कॉलेजों में फिजिकल मोड में कक्षाओं का संचालन नहीं हो सकेगा. केंद्रों पर परीक्षार्थियों के इतर अन्य विद्यार्थियों के प्रवेश पर रोक रहेगी. ऐसे में पठन-पाठन को सुचारू रूप से जारी रखने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिया है. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ आलोक प्रताप सिंह ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करने का निर्देश दिया है. कहा गया है कि विवि के स्तर से इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी. 

एक महीने तक कॉलेजों में नहीं चलेंगी कक्षाएं

ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के साथ ही इसकी रिपोर्ट भी आधिकारिक इमेल आइडी पर भेजना है. विवि से कहा गया है कि पीजी का सत्र विलंब से चल रहा है. इंटर से मैट्रिक की परीक्षा में एक महीने तक कॉलेजों में कक्षाएं संचालित नहीं होंगी. इससे सत्र और पिछड़ जायेगा. ऐसे में सत्र को नियमित करने और सिलेबस को पूरा करने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलायी जायेंगी.

परीक्षाएं भी होंगी प्रभावित

बीआरएबीयू में लगातार परीक्षाएं होनी है. इंटर और मैट्रिक की परीक्षाओं को लेकर मुजफ्फरपुर समेत सीतामढ़ी, वैशाली, पूर्वी व पश्चिम चंपारण में विभिन्न कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. ऐसे में स्नातक, पीजी समेत अन्य कोर्स की परीक्षाएं प्रभावित होंगी.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिये यहां क्लिक करें

शहर में बढ़ेगा ट्रैफिक लोड

इंटर परीक्षा में एक लाख की भीड़ से निपटने की जुगत के लिए 44 पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिसों की तैनाती की गयी है. परीक्षार्थियों के हुजूम व उनके परिजनों से ट्रैफिक पर करीब एक लाख से अधिक लोगों का लोड बढ़ेगा. ऐसे में गोला बांध रोड व आरडीएस कॉलेज गेट के पास दो नये ट्रैफिक पोस्ट बनाये गये हैं. ट्रैफिक थानेदार ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि परीक्षा सेंटर तक छोटी गाड़ियों से ही जायें. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले सेंटर पर पहुंच जायें.

ALSO READ: Muzaffarpur Crime: ट्रेडिंग के जरिए मालामाल होने का सपना दिखाकर लूट लिए 3.5 लाख, ठगी के बाद खुली नींद

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version