Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सदातपुर में एक नये रेलवे स्टेशन के निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है. पूर्व मध्य रेलवे के जोन की एक विशेष टीम ने गुरुवार को सदातपुर का ट्रॉली से निरीक्षण किया. वहीं परियोजना के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया गया है. मुख्यालय से सीपीटीएम बीरेंद्र कुमार व सीटीपीएम सुधीर कुमार पहले जंक्शन पर पहुंचे. वहाँ वीआइपी रूम में प्लानिंग के बाद तीन ट्रॉली से अधिकारी ट्रॉली से निरीक्षण करते हुए कपरपुरा पहुंचे. जहां मुजफ्फरपुर से जुड़ने वाली डबल लाइन का निरीक्षण किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें