समधी की मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे में उर्मिला देवी के समधी व पातेपुर बड़िया के रहनेवाले दिलीप राय की मौत हो गयी. इस घटना में झुलसे चदुआ के उपसरपंच सुरेश राय, विनय कुमार, सेती राय, सुरेश राय, सोनू कुमार, रिशु कुमार, पप्पू राय व कुंदन कुमार का हाजीपुर के सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. बताया जाता है कि उर्मिला का निधन होने के बाद उनके दाह संस्कार के लिए लोग चदुआ से बस से गुरुवार की सुबह हाजीपुर गए थे. लौटने के क्रम में हादसा हो गया. बस पर करीब तीस से चालीस लोग सवार थे.
दरोगा के पैर में लगी गोली
इधर, मीनापुर थाने में तैनात प्रशिक्षु दारोगा रितु रंजन को सर्विस पिस्टल की सफाई की दौरान गोली लग गयी. घटना गुरुवार रात करीब आठ बजे की है. गोली बायें पैर में लगी है. गोली की आवाज सुनने के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मी बैरक में पहुंचे. रितु रंजन को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर, एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर एसकेएमसीएच पहुंचे. दारोगा के पैर का एक्सरे कराया गया है, इसमें पता चला कि गोली पैर से निकल गयी है. हड्डी पूरी तरह फ्रैक्चर हो गया है. हालांकि, डॉक्टरों ने रितु रंजन की हालत खतरे से बाहर बताया है.