Muzaffarpur News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

Muzaffarpur News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक नाइट ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ.

By Aniket Kumar | November 17, 2024 11:45 AM
feature

Muzaffarpur News: जिले में तेज रफ्तार में जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक की पहचान पताही गांव के रहने वाले राकेश कुमार झा के रूप में की गई है. राकेश सरैयागंज के साह टी कंपनी में सुपरवाइजर हैं. उनकी देर रात की ड्यूटी थी. नाइट ड्यूटी समाप्त कर वे अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे राकेश की मौत मौके पर ही हो गई. ट्रैक्टर की ट्रॉली में मृतक की बाइक और वह दोनों फंस गए. चालक ने ट्रॉली को अलग किया और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक फ्लाई ओवर की है. 

ड्यूटी कर लौट रहा था मृतक

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. घटनास्थल पर मौजूद मोहम्मद नौशाद ने बताया कि ड्यूटी कर लौट रहे पताही के राकेश कुमार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिनसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है.  

सदर थान सब इंस्पेक्टर का बयान

वहीं सदर थाना के सब इंस्पेक्टर चंद्र शेखर राजा ने बताया कि एक बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंद दिया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक की पहचान पताही के रहने वाले राकेश कुमार झा के रूप में की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है. टक्कर लगने से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version