रेंटर के वेरिफिकेशन में लापरवाही
एसएसपी ने आवासीय मकान जहां बाहर से आये लोगों को किराये पर कमरा व फ्लैट मिलता है, वहां जाकर भी छानबीन की. अधिकांश जगहों पर मकान मालिकों के द्वारा अपने रेंटर के वेरिफिकेशन में लापरवाही पायी गयी है. वहीं, लॉज व गेस्ट हाउस जहां भारी संख्या में बाहरी लोग रह रहे थे उसके संचालक के द्वारा सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया था. उसके संचालक को तीन दिनों के अंदर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. नहीं तो लॉज व गेस्ट हाउस को सील करने की चेतावनी दी गयी है.
सुरक्षा की दृष्टि से कई कमियां
एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि उनके साथ नगर एसडीपीओ टू व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ अहियापुर में लॉज, गेस्ट हाउस में छापेमारी की गयी है. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कई कमियां पायी गयी हैं. उसको संचालक को सुरक्षा को लेकर पूर्व से जिला पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है.
स्थानीय थाने से कराएं वेरिफिकेशन
एसएसपी ने जिले के सभी मकान मालिकों से अपील की है जो किराये पर कमरा व फ्लैट लगाते हैं वह अपने किराये पर कमरा देने से पहले रेंटर का स्थानीय थाने से वेरीफिकेशन जरूर करवा ले. ताकि पुलिस उसका स्थानीय थाने से आपराधिक इतिहास पता करवा सके. अगर कोई मकान मालिक अपने रेंटर का वेरीफिकेशन नहीं करता है और रेंटर आपराधिक वारदात में पकड़ा जाता है तो उसके मकान मालिक को भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से दोषी माना जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ALSO READ: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में नए रेलवे स्टेशन का प्रस्ताव, जोन की टीम ने किया ट्रैक निरीक्षण