Muzaffarpur News: आवारा कुत्तों ने मासूम को नोचा, कान सहित सिर की एक परत कर दी गायब
Muzaffarpur News: घर पर खेलने के दौरान कुत्तों का झुंड एक मासूम बच्चे पर टूट पड़ा. कुत्तों ने बच्चे के बायें कान को नोंच डाला. साथ ही सिर का बाल सहित एक परत नोंच लिया.
By Aniket Kumar | November 24, 2024 12:09 PM
Muzaffarpur News: तीन महीने के भीतर मुजफ्फरपुर बोचहां में आवारा कुत्तों ने फिर से एक मासूम को अपना शिकार बना लिया है. बोचहां थाना के विशनपुर जारंग आथर के रहने वाले उमेश साह के छह वर्षीय पुत्र बबलू पर शुक्रवार की शाम खेलने के दौरान कुत्तों का झुंड टूट पड़ा. कुत्तों ने मासूम के बायें कान को नोच डाला. वहीं, सिर का बाल सहित एक परत नोच लिया. इससे कई हड्डियां भी टूट गयी है. कुत्तों के हमले के दौरान चिल्ला रहे मासूम की आवाज को सुन परिवार सहित आसपास के लोग दौड़े. तब तक मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. काफी मशक्कत के बाद कुत्तों के बीच से मासूम को बचाया गया. इस बीच लोगों ने लाठी-डंडा से पिटाई कर कुत्तों को भगाया.
निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
कुत्ते के हमले से जख्मी मासूम को लहूलुहान स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल अहियापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की टीम ने उसके सिर का ऑपरेशन कर टूटी हड्डी को जोड़ने के साथ इलाज शुरू कर दिया है, बच्चा अभी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. घटना से पूरे गांव में दहशत है.
सितंबर महीने में बोचहां के साहू पट्टी मैदापुर गांव में कुत्तों की झुंड ने स्कूल जा रहे तीन बच्चों पर हमला कर दिया था. तब तीनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. एक बच्चे के पीठ को पूरी तरह से नोच डाला था. वहीं, दूसरे के सिर व कान को नोच दिया था. तब तीनों बच्चों का इलाज एसकेएमसीएच में हुआ था. अस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट वार्ड में प्लास्टिक सर्जरी किया गया था. इतनी बड़ी घटना के बावजूद प्रशासन की नींद नहीं खुली. तीन महीने के भीतर दूसरी बड़ी घटना घट गयी है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.