मुजफ्फरपुर में AK-47 बरामदगी मामले में NIA की छापेमारी, मुखिया के घर से दस्तावेज और नगदी बरामद

Muzaffarpur NIA Raid: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी पंचायत के मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर पर आज एक बार फिर से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की. इस दौरान एजेंसी ने AK-47 मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण दस्तावेज और नकदी बरामद की, जबकि मुखिया के बेटे देवमणि जेल में बंद हैं.

By Anshuman Parashar | January 21, 2025 5:12 PM
an image

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी पंचायत के मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर छापेमारी की. यह छापेमारी आज 21 जनवरी को हुई और इसके बाद गांव में हलचल मच गई। एनआईए की टीम ने मुखिया के घर से नकदी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।

AK-47 मामले में छापेमारी

NIA की इस छापेमारी का संबंध AK-47 बरामदगी मामले से है, जिसमें मुखिया के बेटे देवमुनी पर AK-47 रखने का आरोप है. देवमुनी इस समय जेल में बंद है. NIA की टीम ने इस छापेमारी के दौरान मुखिया की गाड़ी थार भी अपने साथ ले गई.

पहली छापेमारी और मुखिया का बयान

इससे पहले दिसंबर 2024 में भी NIA ने मुखिया के मनकौली स्थित घर पर छापेमारी की थी. उस दौरान मुखिया नंदकिशोर यादव ने कहा था कि NIA ने उनसे AK-47 मामले में पूछताछ की थी, लेकिन उन्होंने इस मामले से संबंधित कोई जानकारी होने से इंकार किया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि NIA को उनके घर से जो नकदी बरामद हुई थी, उसके लिए उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज पेश किए थे.

मनकौली में AK-47 बरामदगी और NIA की जांच

इससे पहले मुजफ्फरपुर के मनकौली क्षेत्र में एक श्मशान से AK-47 बरामद हुआ था, जिसके बाद NIA ने मामले की जांच शुरू की थी. इस मामले में मुखिया के बेटे देवमुनी को गिरफ्तार किया गया था, और अब NIA की टीम इस पूरे मामले की गहरी जांच कर रही है.

ये भी पढ़े: बिहार के इन जमीन मालिकों के लिए जारी हुआ निर्देश, कर लें ये काम वरना पड़ेगा महंगा

स्थानीय पुलिस की मौजूदगी

छापेमारी के दौरान स्थानीय थाना पुलिस भी NIA टीम के साथ मौजूद थी. इस छापेमारी ने न केवल मुखिया के घर पर, बल्कि पूरे इलाके में भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं और यह चर्चा का विषय बन गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version