मुजफ्फरपुर में चार प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए नए टेंडर, पुराने दस्तावेज हुए रद्द

Muzaffarpur Road Projects: मुजफ्फरपुर में सड़क निर्माण और सुधार की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है. मिठनपुरा-इमली चौक बेला को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के लिए निकाली गई निविदा को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा, सदर अस्पताल और नगर आयुक्त आवास वाली सड़क के लिए भी निविदा रद्द की गई.

By Anshuman Parashar | December 31, 2024 8:58 PM
an image

Muzaffarpur Road Projects: मुजफ्फरपुर में सड़क निर्माण और सुधार की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है. मिठनपुरा-इमली चौक बेला को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के लिए निकाली गई निविदा को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा, सदर अस्पताल और नगर आयुक्त आवास वाली सड़क के लिए भी निविदा रद्द की गई. इस कदम के पीछे कारण यह बताया गया है कि निविदा में शामिल दस्तावेजों में तकनीकी कमी पाई गई थी. निगम प्रशासन द्वारा किए गए तकनीकी जांच के बाद यह निर्णय लिया गया.

इसके साथ ही, लेनिन चौक से मझौलिया की तरफ जाने वाली सड़क और चंद्रलोक चौक से कलमबाग चौक होते हुए गन्नीपुर रामदयालु नगर स्टेशन तक सड़क के चौड़ीकरण और कालीकरण के लिए भी टेंडर की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया. अब इन चारों प्रमुख सड़कों के लिए नई टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसका काम जनवरी के आखिरी सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है.

नई टेंडर प्रक्रिया से सड़कों का निर्माण और सुधार

नई टेंडर प्रक्रिया में मिठनपुरा-इमली चौक रोड के निर्माण पर 1.10 करोड़ रुपये, जबकि सदर अस्पताल और नगर आयुक्त आवास वाली सड़क के कालीकरण और पेवर ब्लॉक लगाने के लिए 91 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, लेनिन चौक मझौलिया रोड के निर्माण पर 75.53 लाख रुपये और मोतीझील पुल के नीचे चंद्रलोक चौक से कलमबाग चौक होते हुए गन्नीपुर रामदयालु नगर स्टेशन तक रोड के कालीकरण पर 79 लाख रुपये का खर्च आएगा.

वार्ड स्तर पर सड़क और नाला निर्माण की योजना

नगर निगम की ओर से जारी किए गए नए टेंडर में सड़क के दोनों तरफ पेवर ब्लॉक लगाने और चौड़ाई बढ़ाने की योजना भी शामिल है. इस कार्य को पूरा करने के बाद इन सड़कों को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनाया जाएगा.

ये भी पढ़े: तेजाब से झुलसीं तीन महिला और एक पुरुष, नशे में पड़ोसी ने किया हमला

सड़कों के चौड़ीकरण और पेवर ब्लॉक लगाने का काम

नगर निगम ने अन्य वार्डों में भी सड़क और नाला निर्माण के लिए टेंडर फाइनल किए हैं. इनमें वार्ड नंबर 15 में लकड़ी ढाई बांध से श्मशान घाट तक सड़क और आरसीसी नाला निर्माण के लिए 60.57 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं, वार्ड नंबर 17 और 18 में दो सड़कें और नाला निर्माण के लिए लगभग दो करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. वार्ड नंबर 27 में भी लेनिन चौक से सराय सैयद अली रोड तक सड़क और नाला निर्माण की योजना है, जिसके लिए 57.07 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version