Muzaffarpur News: विदेशों तक पहुंचेगी इस बार मुजफ्फरपुर की शाही लीची, किसानों में खुशी की लहर

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में इस बार शाही लीची की पैदावार शानदार होने की उम्मीद है. किसान अपनी फसल से खुश हैं, वहीं विदेशों में निर्यात के लिए कंपनियां लीची बागों का दौरा कर रही हैं. इस बार लीची का बड़ा निर्यात होने की संभावना है.

By Anshuman Parashar | March 31, 2025 9:27 PM
feature

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में इस बार शाही लीची की पैदावार बहुत अच्छी होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे जिले के किसान उत्साहित हैं. विदेशी बाजारों में इस लीची के निर्यात को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है और बागों का चयन भी किया जा रहा है. लखनऊ से आई माही ट्रेडिंग कंपनी के प्रतिनिधि दीपक कुमार मिश्रा ने कांटी, बंदरा और मुशहरी के लीची बागों का निरीक्षण किया है. उनकी कंपनी खाड़ी देशों में लीची निर्यात करेगी.

बागों का चयन और विशेष तैयारी

सभी बागों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. माही ट्रेडिंग कंपनी के प्रतिनिधि इस महीने के अंत में फिर से बागों का निरीक्षण करेंगे और उन्हीं बागों का चयन करेंगे, जिन्हें विदेश भेजा जाएगा. इसके अलावा लुलु मॉल के प्रतिनिधि भी इस महीने में बागों का निरीक्षण करने आएंगे. ताकि लीची लंबे समय तक सुरक्षित रहे, इसे कूल वैन के जरिए लखनऊ एयरपोर्ट तक भेजा जाएगा, जहां से इसे खाड़ी देशों और यूरोप के विभिन्न बाजारों में निर्यात किया जाएगा.

किसान बागों में कर रहे विशेष तैयारी

इस समय लीची बागों में सिंचाई का काम तेजी से चल रहा है, ताकि बागों की नमी बनाए रखी जा सके. किसानों का कहना है कि इस बार शाही लीची की फसल अच्छी होगी. बागों में कीटनाशकों का छिड़काव अप्रैल के अंत में किया जाएगा और मधुमक्खी के बक्से भी रखे गए हैं. किसान बबलू शाही ने कहा कि मौसम भी इस बार साथ दे रहा है, इसलिए उम्मीद है कि लीची की फसल अच्छी होगी.

लीची का उत्पादन और निर्यात में वृद्धि

लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में करीब एक लाख टन लीची का उत्पादन होता है, जो 12 हजार हेक्टेयर में फैला हुआ है. पिछले साल के मुकाबले इस बार लीची की मांग विदेशों में काफी बढ़ी है. हालांकि, पिछले साल किसानों को पूरी आपूर्ति नहीं कर पाने के कारण मांग और आपूर्ति में अंतर था, लेकिन इस बार किसानों ने पूरी तैयारी कर ली है और पहले से ही खरीदार आकर बागों का निरीक्षण कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: समस्तीपुर में सिविल सर्जन आवास में लगी भीषण आग, तेज लपटों ने एंबुलेंस समेत कई वाहनों को किया राख

मुजफ्फरपुर के शाही लीची का निर्यात इस बार भारी मात्रा में होने की संभावना है, जिससे किसानों को अच्छे लाभ की उम्मीद है. इसके लिए निर्यातकों के साथ बागों का चयन और निर्यात प्रक्रिया तेजी से चल रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version