Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर मन का सौंदर्यीकरण कार्य अब अंतिम चरण में है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे इस कार्य से मन का नजारा पूरी तरह बदल गया है. अब यहां आठ मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नौकायन भी शुरू हो जाएगा. नगर निगम ने आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता को पत्र लिखकर नौकायन के लिए पर्याप्त संख्या में नौका के साथ एसडीआरएफ की टीम की तैनाती करने का आग्रह किया है. इसके लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पब्लिक सुविधाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें