मुजफ्फरपुर से आनंद विहार चलने वाली ट्रेन में चलता है अवैध खेल, ऊपर पहुंची शिकायत, एक्शन का इंतजार
Muzaffarpur to Anand Vihar Saptkranti Express: रेलवे में अवैध कमायी का एक नया तरीका सामने आया है, जहां मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली गाड़ी 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के एसी कोचों में यात्री फर्श पर तकिया और कंबल के साथ सोते हुए यात्रा कर रहे हैं. यह चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब इस ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने इसकी शिकायत की.
By Paritosh Shahi | June 12, 2025 2:47 PM
Muzaffarpur to Anand Vihar Saptkranti Express: सप्तक्रांति एक्सप्रेस में रेल स्टाफ यात्रियों से जमीन पर यात्रा करा रहे है. इस गतिविधि के कारण वैध टिकट धारक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों को जो वीडियो शेयर किया गया, उसमें एसी कोच के के भीतर खाली जगहें फर्श पर सो रहे यात्रियों से भरी पड़ी हैं, जिससे यात्रियों का आवागमन मुश्किल हो गया है. साथ ही, इससे कोच में गंदगी भी फैल रही है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.
ट्रेन के बी-3 को लेकर शिकायत
रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलमदद से शिकायत की गयी. जिसमें इस ट्रेन के बी-3 थर्ड एसी डिब्बों में बीते सोमवार को कई लोग सफर कर रहे थे, जिनके पास आरक्षित सीट नहीं था. ये लोग या तो रेलवे स्टाफ हैं या फिर दलालों के माध्यम से यात्रा कर रहे थे. जिन्होंने कोच अटेंडेंट या अन्य रेलवे कर्मचारियों से सांठगांठ की. इन यात्रियों को एसी कोचों में फर्श पर तकिया और कंबल उपलब्ध कराए जा रहे है. जिससे वे आराम से सोकर यात्रा कर सकें.
यह गंभीर मामला रेलवे के उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है. मुरादाबाद और सोनपुर मंडल के डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. इस घटना ने अवैध गतिविधियों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं, जिन पर लगाम लगाने की सख्त आवश्यकता है, ताकि आम यात्रियों को निर्बाध और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके. जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गयी है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.