Bihar: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) के तहत मुजफ्फरपुर सर्किल ने राजस्व वसूली में पूरे बिहार में पहला स्थान हासिल किया है. कंपनी के नौ सर्किलों में से सिर्फ मुजफ्फरपुर ने 90% से अधिक वसूली का आंकड़ा पार किया. वित्तीय वर्ष में मुजफ्फरपुर सर्किल का कुल लक्ष्य 1387.90 करोड़ रुपये था, जिसमें से 1266.64 करोड़ रुपये की वसूली हुई, जो कुल लक्ष्य का 91.3% है.
राजस्व वसूली में अन्य सर्किल पीछे छूटे
NBPDCL ने सभी सर्किलों के लिए कुल 9000 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य रखा था, जिसमें से 7897.14 करोड़ रुपये की वसूली हुई. यह कुल लक्ष्य का 87.75% है. बेगूसराय (88.3%), पूर्णिया (88.1%) और दरभंगा (86.2%) का प्रदर्शन भी अच्छा रहा, लेकिन 90% से अधिक वसूली का आंकड़ा कोई और सर्किल नहीं छू सका.
मुजफ्फरपुर की सफलता का राज
सर्किल के अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने इस उपलब्धि का श्रेय पूरी टीम को दिया. उन्होंने बताया कि कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और अन्य कर्मियों की मेहनत से यह संभव हुआ. राजस्व वसूली में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा.
प्रीपेड मीटर योजना बनी वरदान
मुजफ्फरपुर सर्किल की इस सफलता के पीछे कई अहम रणनीतियां रहीं. बिजली उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया गया. प्रीपेड मीटर योजना लागू होने से न केवल कंपनी को बल्कि उपभोक्ताओं को भी फायदा हुआ. इससे बकाया बिल की समस्या काफी हद तक कम हो गई.
ये भी पढ़े: स्कूल में जाम छलका रहे थे गुरुजी, विडियो हुआ वायरल तो हुए सस्पेंड
100% वसूली का लक्ष्य
अब बिजली कंपनी डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रेरित करने पर जोर दे रही है. मुजफ्फरपुर सर्किल की इस शानदार उपलब्धि ने पूरे बिहार में मिसाल कायम कर दी है. कंपनी का अगला लक्ष्य 100% राजस्व वसूली का है, जिसके लिए और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.