Muzaffarpur Weather: मुजफ्फरपुर में अब सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. सुबह-शाम लोगों को कनकनी महसूस हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में सुबह-शाम कोहरे की मोटी चादर देखने को मिल रही है. इसको लेकर मौसम विभाग ने आज अलर्ट भी जारी किया है. एक तरफ धुंध का सितम वहीं दूसरी तरफ हवा की खराब गुणवत्ता ने लोगों की चिंता बढ़ायी हुई है. वायु प्रदूषण की चपेट में प्रदेश के कई शहर हैं, जिनमें मुजफ्फरपुर भी शामिल है. इधर, जिले में ठंड का असर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. सुबह-शाम लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि अभी लगातार कुछ दिनों तक सुबह में कोहरा देखने को मिलेगा. रात के तापमान में भी मामूली गिरावट देखने को मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें