आज कैसा रहेगा मौसम?
बीते 24 घंटे में जिले में शीतलहर जैसी स्थिति देखी गई. दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को दिन में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और रात के न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज यानी बुधवार को दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लोगों को अभी ठंडी हवाओं का एहसास होता रहेगा. हालांकि, धूप की लुकाछिपी जारी रहेगी. बारिश की संभावना नहीं है.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जिले की हवा हुई दमघोंटू
नये साल 2025 के 14 दिन गुजर गये हैं. चौंकाने वाली स्थिति यह है कि इस दौरान एक दिन भी शहर की हवा मानक के अनुसार स्वच्छ नहीं थी. जबकि लगभग दिन में शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स औसतन ढाई सौ के पार रहा है. यू कहें कि नये साल में लोग लगातार दूषित और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हवा ले रहे हैं. यह हालात तब है, जब शहर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम में शामिल है. दूसरी तरफ शहर के जनप्रतिनिधि आज यानी सोमवार को बैठक में इस मुद्दे पर भी विचार करेंगे. नगर निगम में होने वाली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर में प्रदूषण के रोकथाम व बचाव के प्रस्ताव को भी शामिल किया गया है. कुल मिला कर शहर में दमघोंटू हवा के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल है. बीते करीब चार साल से हवा को स्वच्छ करने को लेकर दावा किया जा रहा है. लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली है.
ALSO READ: Bihar News: बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर इस दिन से दौड़ेंगी गाड़ियां, क्या है NHAI का प्लान?