Muzaffarpur Weather: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते बिहार में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मुजफ्फरपुर में भी सुबह-शाम हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. नए साल के पहले दिन भी सुबह लोगों का कड़ाके की ठंडी महसूस हुई. हालांकि, आज यानी शुक्रवार को सुबह में अधिक कोहरा देखने को नहीं मिला है. लेकिन, कनकनी वाली ठंड ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. ठंडी हवा चल रही है. लोग इससे बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. राहगिरों को आवागमन में परेशानी हो रही है. दिन में धूप भी कम देखने को मिला है. मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर समेत 19 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. आइए, जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
संबंधित खबर
और खबरें