Muzaffarpur Weather: पारा चढ़ने से लोगों को मिली राहत, दिन में धूप का साथ, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?

Muzaffarpur Weather: जिले में कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिली है. दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है. बीते 48 घंटे में दिन के तापमान में 10 डिग्री का अंतर सामने आया है. हालांकि अभी ठंड जारी रहेगी. जानिए क्या है ताजा अपडेट?

By Aniket Kumar | January 7, 2025 8:48 AM
an image

Muzaffarpur Weather: जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. हालांकि, बीते 24 घंटे में तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है, जिसकी वजह से लोगों को राहत महसूस हुई. बीते 48 घंटे में दिन के तापमान में 10 डिग्री का अंतर सामने आया है. ऐसे में दो दिनों में ठंड को लेकर कई रंग देखने को मिल रहा है. हालांकि मौसम के सीनियर वैज्ञानिकों के अनुसार अभी ठंड जारी रहेगी.

48 घंटे में 10 डिग्री बढ़ा तापमान

मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार, जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.3 डिग्री कम रहा. करीब पांच किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. जबकि बीते 4 जनवरी को दिन का तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जिससे दिन भर कनकनी वाली ठंड से लोग बेहाल थे. सोमवार को सुबह के दस बजे के बाद मौसम साफ हो गया, वहीं धूप निकलने से ठंड से राहत मिली. दोपहर के समय धूप की धमक और तेज हो गयी. हालांकि शाम होने के बाद मौसम बदल गया.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अगले दो दिन रहेगा घना कोहरा 

मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि अगले दो दिनों तक मुजफ्फरपुर के साथ उत्तर- पश्चिम इलाके में सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. दिन के समय हल्की धूप निकलेगी. हालांकि अभी आने वाने दिनों में ठंड की स्थिति जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि हवा का रुख बदलने के साथ बादलों के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. आगे पछुआ हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. लोगों से अभी ठंड से सतर्क रहने को कहा गया है. साथ ही गरम कपड़े पहनने की अपील की गई है.

ALSO READ: Pragati Yatra: सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी, 9 जिलों का करेंगे दौरा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version