विषहर स्थानों पर रही सुबह से भीड़, कई जगहों पर लगा मेला फोटो – दीपक – 1-14 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में नागपंचमी का पर्व मंगलवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही घरों और मंदिरों में नाग देवता की पूजा के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने अपने घरों के दरवाजों पर गोबर से नाग देवता की आकृति बनाकर पूजा की. इस दौरान नाग देवता के नाम दूध और लावा चढ़ाकर सर्प दोष से मुक्ति और परिवार की खुशहाली की कामना की गयी. नागपंचमी पर शहर के प्रमुख विषहर स्थानों पर रौनक देखने को मिली. बीबीगंज स्थित विषहर स्थान पर सुबह से ही महिलाओं का तांता लगा रहा. वह दूध, लावा और गेरुआ लेकर नाग देवता को अर्पित करने पहुंचीं. इस स्थान पर मेले जैसा माहौल था, यहां पूजा करने आये श्रद्धालुओं के लिए जलेबी, समोसा और अन्य फास्ट फूड की दुकानें सजी थीं. इसके अतिरिक्त, शृंगार प्रसाधन सामग्री की दुकानें और बच्चों के लिये मनोरंजक स्टॉल भी लगाये गये थे. यहां बच्चों और महिलाओं ने पूजा के बाद विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया और खरीदारी की. गरीबनाथ मंदिर परिसर स्थित बरगद के वृक्ष के समीप भी महिलाओं ने नागपंचमी की विशेष पूजा की. यहां भी सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही. इमली चौक के विषहर स्थान पर रही रौनक फोटो – माधव – 2-17 बेला के इमली चौक स्थित विषहर स्थान पर भी दिन भर भक्तों की भीड़ लगी रही. यहां भी सुबह से ही महिलाएं नाग की पूजा के लिए पहुंच रही थीं. इस स्थान पर मिट्टी की विषहर माता की मूर्ति भी स्थापित की गयी थी, यहां दूध-लावा चढ़ाने के बाद महिलाओं ने मूर्ति की पूजा की. इमली चौक पर सुबह से रात तक मेला लगा रहा, यहां भी जलेबी, समोसा सहित विभिन्न फास्ट फूड की दुकानों पर भीड़ रही. बच्चों ने यहां लगे झूलों का भी भरपूर आनंद लिया, जिससे इलाके में उत्सव का माहौल बना रहा.
संबंधित खबर
और खबरें