काॅलेजों के संबंधन विस्तार या स्थायी संबंधन पर फैसला नहीं होने से बढ़ी बेचैनी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की शुरुआत हो गयी है. सत्र 2025 – 29 में नामांकन के लिए विवि का पोर्टल खोला जा चुका है. स्नातक नामांकन पोर्टल से करीब एक दर्जन काॅलेजों का नाम हटा दिया गया है. ऐसे में बीआरएबीयू में संबंधन पर निर्णय नहीं होने से नये सत्र में स्नातक नामांकन की प्रक्रिया से एक दर्जन से अधिक काॅलेज बाहर हो गये हैं. मौजूदा सत्र के लिए अब तक काॅलेजों के संबंधन विस्तार या स्थायी संबंधन पर फैसला नहीं होने से छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अब काॅलेज संचालकों की भी बेचैनी बढ़ गयी है.
देरी होने से स्टूडेंट्स की बढ़ी मुश्किलें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है