जेइ की रोकथाम के लिए नयी लाइन लिस्टिंग जारी

New line listing issued for prevention of JE

By Premanshu Shekhar | May 11, 2025 9:53 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर जापानी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक अहम कदम उठाया है. अब जेइ से पीड़ित बच्चों की लाइन लिस्ट में यह जानकारी भी जोड़ी जायेगी कि संबंधित बच्चे को जेइ का टीका (वैक्सीन) लगा था या नहीं.स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार, सूबे के सभी जिले में जेइ से प्रभावित नये मरीजाें की लाइन लिस्ट में यह जाेड़ा जायेगा. वीबीडीसी डाॅ. सुधीर कुमार ने बताया कि यह पहल इसलिए की जा रही है ताकि यह समझा जा सके कि जिन बच्चों को जेइ हुआ है, उनमें से कितनों को वैक्सीन लगी थी. इससे टीकाकरण की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया जा सकेगा और भविष्य की रणनीति बेहतर तरीके से बनायी जा सकेगी. विभाग के अनुसार, पिछले वर्षों में जेइ के मामलों में कमी आयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version