शहर में नया ट्रेंड, बेटी का नाम रखा ”सिंदूर”

शहर में नया ट्रेंड, बेटी का नाम रखा 'सिंदूर'

By Vinay Kumar | May 8, 2025 10:10 PM
an image

एम-12

-ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर लोगों में है खुशी

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अब माता-पिता बेटियों का नाम सिंदूर रख रहे हैं. पिछले दो दिनों में बेटियों के जन्म पर उनका नाम सिंदूर रखा गया. अभिभावक सिंदूर नाम पर काफी खुशी जाहिर कर रहे हैं.अभिभावकों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर देश की सुरक्षा व सम्मान से जुड़ा एक ऐतिहासिक मिशन था. इसने लोगों के दिलों में गर्व व प्रेरणा की भावना को गहराई से जगाया है. इसी भावना को जीवित रखने व आने वाली पीढ़ियों को इससे जोड़ने के उद्देश्य से बच्चों का नाम सिंदूर रख रहे हैं.

हर साल मनाएंगे जश्न

बोचहां के कन्हारा निवासी हिमांशु राज ने भी अपनी भांजी का नाम सिंदूर रखा है. उनके पिता राज प्रकाश का कहना है कि वह अपनी बेटी के जन्मदिन के साथ वह हर साल ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनायेंगे.बताया कि उनका किराना का कारोबार है. दो दिन पूर्व उनकी पत्नी स्मृति को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कल बेटी का जन्म हुआ. ऑपरेशन सिंदूर के नाम से प्रेरित होकर अपने बच्चे का नाम सिंदूर रखे है. निजी अस्पताल के नवजात शिशु विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि अस्पताल में एक दर्जन बच्चों का जन्म हुआ है, जिसमें कई माता-पिता ने बेटियों का नाम सिंदूर रखा है. यह हमारे देश के लिए काफी गर्व की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version