SKMCH अस्पताल के बाहर मिला नवजात का शव, कूड़े के ढेर पर नोच रहे थे कुत्ते

मुजफ्फरपुर के SKMCH में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया. अस्पताल के गेट नंबर तीन के पास कूड़े के ढेर में नवजात का शव मिला, जिसे कुत्तों ने नोच डाला. शव घंटों पड़ा रहा, लेकिन अस्पताल प्रशासन अनजान बना रहा. पुलिस ने जांच शुरू की.

By Anshuman Parashar | February 21, 2025 10:06 PM
an image

मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल में गुरुवार देर शाम मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. अस्पताल के गेट नंबर तीन के पास कूड़े के ढेर में एक नवजात शिशु का शव फेंका हुआ मिला, जिसे कुत्तों ने नोच-नोचकर बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया। सिर और पैर पूरी तरह खा लिए गए थे.

कई घंटे तक चलता रहा भयावह मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुत्ते घंटों तक शव को नोचते रहे लेकिन अस्पताल प्रबंधन और SKMCH ओपी की ओर से उन्हें भगाने की कोई पहल नहीं की गई. इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया.

अस्पताल प्रबंधन को नहीं थी जानकारी

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन्हें देर शाम तक इस घटना की कोई सूचना नहीं मिली थी. जब तक जानकारी मिली, तब तक कुत्ते आधे से ज्यादा शव खा चुके थे. दोपहर 12 बजे से लेकर देर शाम तक शव वहीं पड़ा रहा और वहां भीड़ जमा थी, लेकिन किसी ने इसे हटाने की पहल नहीं की.

शव किसने फेंका, अब तक स्पष्ट नहीं

स्थानीय लोगों की आशंका है कि किसी प्रसूता के परिजनों ने जन्म के बाद मृत नवजात को दफनाने के बजाय कूड़े में फेंक दिया होगा. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि शव वहां कब और किसने फेंका.

ये भी पढ़े: BRABU में स्नातक 3rd सेमेस्टर परीक्षा फार्म का आवेदन हुआ शुरू, जाने कब तक कर सकते है अप्लाई

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

शाम करीब 4 बजे एक व्यक्ति ने शव देखा और अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर मेडिकल थानेदार गौतम कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version