एनएच 22 के लिए भूमि अधिग्रहण : झपहां मौजा के लिए ₹22.80 करोड़ स्वीकृत

एनएच 22 के लिए भूमि अधिग्रहण : झपहां मौजा के लिए ₹22.80 करोड़ स्वीकृत

By Prabhat Kumar | July 24, 2025 8:03 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-22 मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत मौजा झपहां थाना संख्या-15 (अंचल -बोचहां) में भूमि अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में है. सक्षम प्राधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. झपहां मौजा में अर्जित की जा रही भूमि और उस पर बनी संरचनाओं के लिए ₹22,80,62,009.39 की अंतिम अवार्ड राशि स्वीकृत कर दी गई है. यह स्वीकृति भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संदर्भित पत्र के आलोक में दी गयी है. पूर्व में स्वीकृत अंतरिम प्राक्कलन राशि ₹22,40,43,030.00 का समायोजन करते हुए अब ₹40,18,979.39 की अतिरिक्त स्वीकृति प्रदान की गई है. स्वीकृत अतिरिक्त राशि को संयुक्त बैंक खाते में उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है. जब तक यह राशि पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हो जाती, तब तक उपलब्ध राशि से हितबद्ध रैयतों को मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. राशि उपलब्ध होने के बाद इसकी अलग से पुष्टि की जाएगी. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि मुआवजा वितरण से पहले कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं का पालन किया जाए. – प्राक्कलन की स्वीकृति इस आधार पर दी गई है कि इसमें बिहार सरकार की भूमि के लिए कोई प्रतिकर शामिल नहीं किया गया है. – मुआवजे की दर का निर्धारण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के परिपत्र दिनांक 28.12.2017 के अनुसार किया गया है. भविष्य में किसी भी त्रुटि पाए जाने पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इसे चुनौती दी जा सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version