मीनापुर: गोरिगामा पंचायत के टेंगराहा दक्षिणी टोला गांव में जंगली जानवरों का खौफ खेत खलिहान से लेकर अब दरवाजे तक आ गया है. बुधवार को नीलगाय के हमले में चार लोग घायल हो गये. नीलगाय गांव में घुसकर दरवाजे पर बैठे लोगों पर हमला कर दिया. घटना में ग्रामीण शम्भू सिंह, अशोक कुमार, श्यामू मंडल और चंदेश्वर सिंह जख्मी हो गये. वहीं हमले में चंदेश्वर सिंह की गाय भी घायल हो गयी. सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार ने बताया कि नीलगाय के आतंक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. वहीं हमले के बाद ग्रामीणों ने नीलगाय का पीछा करना शुरू किया, जिससे नीलगाय गोरिगामा की दिशा में भाग गयी.
संबंधित खबर
और खबरें