25 तक जारी की जा सकती है स्नातक में दाखिले के लिए पहली मेधा सूची
1.60 लाख विद्यार्थियों ने स्नातक में दाखिले के लिए किया है आवेदन
बीआरएबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिले के लिए 25 जून तक मेधा सूची जारी हो सकती है. इससे पूर्व सोमवार को नामांकन समिति की बैठक में सीटों पर निर्णय लेंगे. जिन विषयों में विद्यार्थियों का अधिक रूझान है, उनमें सीट बढ़ाने पर चर्चा की जायेगी. पिछले दो या तीन सत्रों में संबंधित विषयों में लिए गए नामांकन के आधार पर सीट बढ़ाने पर निर्णय लिया जायेगा. इसके बाद 25 जून तक मेधा सूची जारी की जा सकती है. फिलहाल अब पोर्टल नहीं खुलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है