कम संख्या में आवेदन आने से विवि ने बढ़ा दी तिथि
जुलाई में कक्षाएं चलना है मुश्किल, नामांकन में देरी
बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. अब 17 जून तक दाखिले के लिए पोर्टल खुला रहेगा. 20 के बाद नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी की जायेगी. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. पिछले सत्र में विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में 1.60 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ था. इस वर्ष अबतक 1.55 लाख विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है. ऐसे में कम आवेदन को देखते हुए एक बार फिर से तिथि एक सप्ताह आगे बढ़ायी गयी है. पूर्व में दो बार तिथि विस्तारित की जा चुकी है.
तीन लाख से अधिक सीटें, इतिहास में सबसे अधिक आवेदन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है