फोटो-दीपक
औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 का अतिक्रमित गार्ड रूम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
70 हजार जुर्माना पर तार अब भी लटके
नया पोल लगाने में देरी क्यों
यह समझ से परे है कि जब बिजली विभाग ने क्षतिपूर्ति के लिए इतनी बड़ी राशि वसूल ली है, तो एक नया पोल लगाने व तारों को सुरक्षित करने में इतनी देरी क्यों कर रहा है. क्या विभाग किसी बड़े जान-माल के नुकसान का इंतजार कर रहा है? औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति अत्यंत महत्त्वपूर्ण होती है, और इस प्रकार की लापरवाही न केवल सुरक्षा को खतरे में डालती है, बल्कि औद्योगिक गतिविधियों को भी बाधित कर सकती है. नये पोल को लगाना और तारों को सुरक्षित तरीके से व्यवस्थित करना बेहद जरूरी है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है