पर्यटन विभाग के टेंट सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नीतू नवगीत ने शिव-पार्वती भजनों से बांधा समां उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के आरडीएस कॉलेज में लगे पर्यटन विभाग के टेंट सिटी में सोमवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नीतू नवगीत ने शिव भजनों का समां बांधा. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में सामयिक परिवेश की विशेष प्रस्तुति पर लोग झूम उठे. कार्यक्रम की शुरुआत नीतू नवगीत ने गणेश वंदना ”आहो गणनायक देवता, सुमिरन में होई न सहाय…” से की. इसके बाद भोलेनाथ और माता पार्वती पर आधारित कई भक्ति गीतों की प्रस्तुति की. कार्यक्रम का शुभारंभ कला व संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा ने स्वागत भाषण से किया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भक्तों के बीच नयी ऊर्जा का संचार करेगा. इसके बाद उप समाहर्ता जूली पांडेय और एडीएम डॉ अर्चना ने श्रोताओं को संबोधित किया. कार्यक्रम में सामयिक परिवेश की ओर से सविता राज ने भी भजनों और गजलों की प्रस्तुति की. संस्था की अध्यक्षा व साहित्यकार ममता मेहरोत्रा ने भी गजलों का भी पाठ किया. मोनी झा ने भी भजनों की प्रस्तुति दी. ढोलक पर धनंजय कुमार, पैड पर प्रिंस कुमार और की बोर्ड पर मनीष कुमार संगत कर रहे थे. संचालन गोपाल फलक किया.
संबंधित खबर
और खबरें