Muzaffarpur : देवी मंदिर का निर्माण करवा रहे वृद्ध की संदिग्ध स्थिति में मौत

Muzaffarpur : देवी मंदिर का निर्माण करवा रहे वृद्ध की संदिग्ध स्थिति में मौत

By ABHAY KUMAR | May 27, 2025 10:08 PM
an image

परिजनों ने साधु लालबाबू प्रसाद उर्फ वैद्य जी पर लगाया हत्या का आरोप पत्नी का आरोप- वैध जी ने मेरे पति को जहर देकर मार दिया प्रतिनिधि, मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी गांव स्थित गंगा सागर पुल के समीप देवी मंदिर का निर्माण करवा रहे वृद्ध की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी़ मृतक की पहचान दरहीपट्टी गांव के 75 वर्षीय अशर्फी पासवान के रूप में हुई है़ परिजन ने साधु लालबाबू प्रसाद उर्फ वैद्य जी पर हत्या का आरोप लगाया है़ छोटा भाई लालबाबू पासवान का कहना है कि सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव के लालबाबू प्रसाद उर्फ वैद्य जी मीनापुर थाना क्षेत्र के खेमाईपट्टी गांव स्थित अपने ससुराल में रह रहे थे़ वहां घरेलू विवाद की वजह से घर से निकाल दिये गये़ इसके बाद वैद्य जी मेरे बड़े भाई लाल बाबू पासवान के घर पर रहने लगे़ दोनों में घनिष्ठता इतनी बढ़ गयी कि वैद्य जी का खाना मेरे भाई के यहां बनने लगा़ करीब छह महीने तक एक साथ खानपान हुआ़ उसी क्रम में गंगासागर पुल के समीप चार धाम सह देवी मंदिर निर्माण का दोनों ने मिलकर प्लान बनाया़ वहीं दोनों ने चंदा इकट्ठा किया़ मंदिर निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है़ मंदिर के बगल में एक झोपड़ी में लाल बाबू प्रसाद उर्फ वैद्य जी, अशर्फी पासवान, जियालाल पासवान, कुंवर पासवान व रामवृक्ष राम मिलकर रहते थे तथा मंदिर निर्माण में लगे हुए थे़ मृतक की पत्नी लालमती देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले कोई अनजान व्यक्ति आया और बोला कि मैं ढाई लाख रुपये दूंगा़ आप लोग विष्णु महायज्ञ की शुरुआत कीजिए, जिसकी कलश स्थापना मंगलवार को होनी थी़ इसके बाद से लाल बाबू प्रसाद उर्फ वैद्य जी व अशर्फी पासवान के बीच मतभेद हो गया़ वैद्य जी का कहना था कि इस ढाई लाख में से आधा पैसा हम खर्च करेंगे़ इसी बीच सोमवार को पति ने सुबह करीब आठ बजे बताया कि आज हमको वैद्य जी कुछ चाय में मिला कर पिला दिये है़ं लगता है हमको जान से मारने का प्लान है़ उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे जब हम सभी लोग फ्रेश होने लगे तो वैद्य जी चाय बनाने चले गये़ वही बारी-बारी से सभी को चाय दी, हमको सबसे अंत में एक स्टील के गिलास में चाय में कुछ मिलाकर दे दिया़ पीने के कुछ ही देर के बाद सिर में चक्कर आने लगा़ फिर उनकी तबीयत बिगड़ गयी़ कुछ देर बाद 112 की टीम पहुंची़ इसके बाद अशर्फी पासवान को मीनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया़ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया़ इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उनकी मौत हो गयी़ इसके बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है़ पत्नी व भाई का आरोप है कि वैध जी ने मेरे पति को जहर देकर मार दिया है़ इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया़ वहीं परिवार में पत्नी व चार पुत्र है़ं थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि शक के आधार पर लाल बाबू प्रसाद उर्फ वैध जी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़ पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है़ खबर लिखे जाने तक कोई आवेदन नहीं मिला है़ मिलने पर कार्रवाई की जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version